Cancer In Hindi

Cancer - कैंसर

Cancer In Hindi

कैंसर एक बहुत ही बुरी बीमारी है। भारत देश में ये बीमारी बहुत तेजी से फ़ैल रही है। दिन प्रतिदिन बहुत लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे है। लेकिन याद रखना जो मरीज होता है वो कैंसर से नहीं मरता बल्कि उसके एलोपेथी ट्रीटमेंट से मरता है। डॉ. कैंसर मरीज को वो केमोथेरेपी देते है कीमोथेरेपी कैंसर के सेल को मारती है तो अब आप सोच रहे होंगे तो फिर इससे नुक्सान क्या है तो हमारे शरीर में कुछ ऐसे सेल भी होते है। जो हमारे शरीर को बीमार होने से बचाते है जिसका नाम है प्रतिरक्षक शक्ति। जब कीमोथेरेपी रोगी को दी जाती है तब ये शक्ति भी मर जाती है फिर रोगी में बीमारी से लड़ने की क्षमता नहीं रहती इसलिए रोगी मर जाता है तो डॉ. रुपया भी ले लेता है हमारे हाथ से मरीज भी निकल जाता है|

कैंसर से व्यक्ति की म्रत्यु क्यों होती है :- कैंसर रोगी दो कारणों से मरता है वो दो कारण इस प्रकार है पहला कारण:- हमारे शरीर में एक शक्ति पायी जाती है जो लगने वाले रोगों से लड़ने में साहयता करती है उसका नाम है Resistance power इसको प्रतिरक्षक शक्ति के नाम से भी जाना जाता है। जब व्यक्ति को कैंसर होता है तब यह शक्ति खत्म हो जाती है जिसकी वजह से रोगी की म्रत्यु हो जाती है। दूसरा कारण:- और दूसरा कारण है एलोपेथी में कैंसर का दिया जाने वाला ट्रीटमेंट होता क्या है जब रोगी को Chemotherapy दी जाती है उससे सारे बाल उड़ जाते है, भ्रू के बाल उड़ जाते है और साथ ही Resistance power भी मर जाती है और फिर व्यक्ति की म्रत्यु हो जाती है।

read more :- cancer symptoms in hindi

Comments

Popular posts from this blog

Guava In Hindi

Figs In Hindi

vata pitta kapha In Hindi