Constipation In Hindi

Constipation In Hindi

Constipation - कब्ज , कोष्ठबद्धता , क़ब्ज़ियत , मलावरोध

कब्ज को अंग्रेजी में Constipation कहते हैं। बीमारी सीधे पाचन तंत्र से संबंध रखती है। जब भी व्यक्ति को कब्ज की बीमारी होती है तो इसका प्रभाव सीधे मल पर पड़ता है। जब भी आप मल त्याग करने के लिए जाते हो तो मल त्याग करने में कठिनाई होती है। कब्ज अमाशय की स्वाभाविक परिवर्तन की वह अवस्था है, जिसमें मल निष्कासन की मात्रा कम हो जाती है, मल कड़ा हो जाता है, उसकी आवृति घट जाती है या मल निष्कासन के समय अत्यधिक बल का प्रयोग करना पड़ता है। कब्ज होना कोई मामूली बात नहीं होती, इसलिए इसे रोग को अनदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह हमारे कई घातक बीमारियां पैदा कर सकता है। जेसे बवासीर, पित्त, इत्यादि। आयुर्वेद के अनुसार हमारे शरीर मे जितने भी रोग होते है वो त्रिदोष: वात, पित्त, कफ के बिगड़ने से होते है ।

read more :- constipation treatment in hindi

Comments

Popular posts from this blog

Guava In Hindi

Figs In Hindi

vata pitta kapha In Hindi