Cough In Hindi

Cough - खाँसी

Cough In Hindi

 

Little girl with the flu - isolatedजब किसी व्यक्ति के गले , फेफड़े आदि में कफ जैसे दूसित पदार्थ इकठ्ठे हो जाते हे तो वो पदार्थ खांसी के द्वारा बाहर निकाले जाते है इसी परिक्रिया को खांसी कहते है। या फिर आयुर्वेद के अनुसार, जब कफ सूखकर फेफड़ों और श्वसन अंगों पर जम जाता है तो खांसी होती है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति सांस लेते समय भौंकने जैसी आवाज करता है। यह बोर्डेटेल्ला परट्यूसिया कहलाने वाले जीवाणु के कारण होता है। यह जीवाणु व्यक्तियों के बीच श्वसन क्रिया से निष्कासित जीवाणु से फैलती है।

यह तब होता है जब संक्रमण युक्त व्यक्ति खांसते या छींकते हैं। यह संक्रमण युक्त व्यक्तियों के शारीरिक द्रवों से संपर्क होने से भी फैलता है जैसे नाक का पानी गिरना। जब ये खांसी होती है तो व्यक्ति को बहुत सी चीजो का सामना करना पड़ता है अच्छी तरह से रोगी पर भोजन का सेवन भी नि किया जाता पानी पीने में भी उसको कठनाई होती है।

Comments

Popular posts from this blog

Guava In Hindi

Figs In Hindi

vata pitta kapha In Hindi