Grapes In Hindi

Grapes In Hindi

Grapes - अंगूर



अंगूर एक भारतीय व् प्राक्रतिक फल है । अंगूर एक ऐसा फल है जिसे बिना छिलका उतारे खाया जा सकता है । अंगूर के न जाने हमारे स्वास्थ्य के प्रति कितने फायदे हैं । अंगूर भी दो प्रकार का होता है 1- हरे रंग का अंगूर 2- काले रंग के अंगूर । इन दोनों रंग के अंगूरों को खाने से दोहरे लाभ हैं । आपने कभी सोचा है किशमिश कहा से बनती है किशमिश ही अंगूर का रूप है । अंगूर को सुखा कर किशमिश का रूप दिया जाता है । अंगूर की कई तरह की प्रजातियां हैं। जैसे लंबे अंगूर, काले अंगूर, छोटे अंगूर आदि।

स्वाद और रंग :- अंगूर स्वाद में खट्टा व् मीठा होता है और यह दो प्रकार का होता - काला अंगूर व् हरा अंगूर ।

read more :- health benefits of grapes

Comments

Popular posts from this blog

Guava In Hindi

Banana In Hindi