Headache In hindi

Headache In hindi

Headache - सिरदर्द , सिर की पीड़ा , शिरोवेदना

sr-dardसिर दर्द को अंग्रेजी में Headache भी कहते हैं। हर उम्र के लोग अकसर इसकी शिकायत करते हैं। हर किसी को कभी ना कभी सर दर्द अवश्य ही होता है। सिरदर्द- सिर, गर्दन या कभी-कभी पीठ के उपरी भाग के दर्द की अवस्था है। यह सबसे अधिक होने वाली तकलीफ है लेकिन सरदर्द के कारण अलग अलग हो सकते है।
सरदर्द का मुख्य कारण सर की धमनियॉं और मांस पेशी में तनाव पैदा होना है।लेकिन कभी कभी सरदर्द मस्तिष्क की बिमारी के कारण या कभी तनाव और अन्य कारणों से भी हो सकता है। वेसे देखा जाए तो सर दर्द अपने आप में कोई रोग नहीं है। माना जाता है कि जैसे ही आप सामान्य स्थिति से एकदम तनाव भरे माहौल में पहुंचते हैं तो सबसे पहले आपका सिर दर्द बढ़ता है।

सिरदर्द के प्रकार :-

1. मंद - करोटि के विवर के शोथ के कारण मंद पीड़ा होती है।
2. स्पंदी - अति रुधिरतनाव पेट की गड़बड़ी या करोटि के भीतर की धमनी के फैलाव के कारण स्पंदन पीड़ा होता है।
3. आवेगी - तंत्रिकाशूल के कारण आवेगी पीड़ा होती है। यह दर्द झटके से आता है और चला जाता है।
4. तालबद्ध - मस्तिष्क की धमनी का फैलाव, धमनीकाठिन्य तथा अतिरुधिर तनाव से इस प्रकार की पीड़ा होती है।
5. वेधक - हिस्टीरिया में जान पड़ता है जैसे कोई करोटि में छेद कर रहा हो।

read more :- Headache In hindi

Comments

Popular posts from this blog

Guava In Hindi

Figs In Hindi

vata pitta kapha In Hindi