High Blood Pressure In Hindi

High Blood Pressure In Hindi

High Blood Pressure -उच्च रक्त चाप

high-b-pउच्च रक्तचाप को अंग्रेजी मैं Hypertension कहते हैं। और इसको हाई ब्लड प्रेसर भी कहा जाता है। किसी भी व्यक्ति को जीवित रहने के लिए उसके शरीर में रक्त संचारण का होना बहुत जरूरी है धमनिया शरीर में रक्त के संचारण का कार्य करती हैं। हमारा ह्रदय पम्प की तरह बंद व् खुलता है और इसके साथ ही रक्त को धमनियों व् नालिकायों में आगे बढाता है। इसी क्रिया को रक्तचाप या blood pressure कहते हैं।

अगर यह क्रिया किसी भी कारण बस बंद हो जाये तो उसका हार्ट काम करना बंद कर देता है जिससे की व्यक्ति की मोत भी हो सकती है। जब व्यक्ति का रक्तचाप 140 mmhg - 90 mmhg या फिर इससे ऊपर हो जाता है तब उसे उच्च रक्तचाप कहते हैं। उच्च रक्तदाब का आयुर्वेद में बहुत अच्छा इलाज है।
नार्मल ब्लड प्रेशर 120/80 से कम होता है। ज़्यादातर लोग जिन्हें डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर है, उनका ब्लड प्रेशर 130/80 या उससे कम होना चाहिए।

उच्च रक्तचाप


read more :- high blood pressure diet chart in hindi

Comments

Popular posts from this blog

Guava In Hindi

Figs In Hindi

vata pitta kapha In Hindi