Arthritis In Hindi

Arthritis In Hindi

Arthritis - गठिया

Arthritis को हिंदी में गठिया कहते हैं जब हड्डियों के जोडो़ में यूरिक एसिड अधिक मात्रा में जमा हो जाता है तो वह गठिया का रूप ले लेता है। यूरिक एसिड कई तरह के आहारों को खाने से बनता है। रोगी के एक या कई जोड़ों में दर्द, अकड़न या सूजन आ जाती है। इस रोग में जोड़ों में गांठें बन जाती हैं और शूल चुभने जैसी पीड़ा होती है, इसलिए इस रोग को गठिया कहते हैं। गठिया रोग से सबसे ज्यादा परेशानी हमारे हड्डी के जोड़ों में होती है।
Arthritis के प्रकार :- यह मुख्यत तीन प्रकार का होता है वैसे तो यह कई प्रकार का होता है लेकिन ये तीन प्रकार मुख्य हैं - 1. Osteoarthriti जिसे हिंदी में अस्थिसंधिशोथ के नाम से जाना जाता है। 2. Rheumatoid Arthritis इसे हिंदी में आमवातिक संधिशोथ या 'रुमेटी संधिशोथ के नाम से जाना जाता है। 3. Psoriatic Arthritis इसे हिंदी में सोरियासिस संधिशोथ कहते हैं।

Read More :- arthritis treatment in hindi

Comments

Popular posts from this blog

Guava In Hindi

Grapes In Hindi

Banana In Hindi