Cholesterol In Hindi

Cholesterol In Hindi

Cholesterol - कोलेस्ट्रॉल , रक्तवसा , पित्त-सांद्रव

कोलेस्ट्रॉल एक तरल मोम जैसा पदार्थ होता है जोकि यकृत से उत्पन्न होता है | शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लगभग २५ प्रतिशत उत्पादन यकृत के माध्यम से होता है। कोलेस्ट्रॉल शरीर में विटामिन डी, हार्मोन्स और पित्त का निर्माण करता है, जो शरीर के अंदर पाए जाने वाले वसा को पचाने में मदद करता है। यह सभी पशुओं और मनुष्यों के कोशिका झिल्ली समेत शरीर के हर भाग में पाया जाता है। हमारे शरीर में ज़्यादा कोलेस्ट्रॉल की मात्रा होने पर हमें गंभीर बिमारियाँ भी हो सकती है जैसे की- आर्टरी ब्लोंकेज, स्टॉक्स, हार्ट अटैक, उच्च रक्तचाप आदि कई समस्या कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने पर होती है |

कोलेस्ट्रॉल मुख्यतः तीन प्रकार का होता है जो की इस प्रकार है

एल डी एल (कम घनत्व कोलेस्ट्रॉल) :- यह कोलेस्ट्रॉल बहुत ही ख़राब और नुकसानदायक होता है | क्यूंकि इसकी उत्पत्ति लीवर से होती है | जो वसा को लिवर से शरीर के अन्य भागों मांसपेशियों, ऊतकों, इंद्रियों और हृदय तक पहुंचाता है। यह बहुत आवश्यक है कि एल डी एल कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम रहे, क्योंकि इससे यह पता चलता है कि रक्त के प्रवाह में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा आवश्यकता से अधिक हो गई है। ऐसे में यह रक्तनली की दीवारों पर यह जमना शुरू हो जाता है और कभी-कभी नली के छिद्र बंद हो जाते हैं।

वी एल डी एल :- वी एल डी एल का पूरा नाम वेरी लो डेनसिटी लिपोप्रोटीन्स है इस कोलेस्ट्रॉल से ज्यादातर दिल की बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं | यह शरीर में लिवर से ऊतकों और इंद्रियों के बीच कोलेस्ट्रॉल को ले जाता है। इस वजह से वीएलडीएल को एलडीएल से अधिक नुक़सानदायक माना गया है

एच डी एल :- एच डी एल का पूरा नाम हाई डेनसिटी लिपोप्रोटीन्स है इसकी उत्पत्ति  यकृत से ही हुई है और इसको एक अच्छा कोलेस्ट्रॉल माना जाता है | यह कोलेस्ट्रॉल और पित्त को ऊतकों और इंद्रियों से पुनष्चक्रित करने के बाद वापस लिवर में पहुंचाता है।एच डी एल का मुख्य स्त्रोत – अलसि(सुपर फुड), मछली का तेल, हरी ताज़ा सब्जियाँ और सोयाबीन के पदार्थ आदि है |

read more :- cholesterol symptoms in hindi

Comments

Popular posts from this blog

Guava In Hindi

Grapes In Hindi

Banana In Hindi