Migraine In hindi

Migraine In hindi

Migraine - माइग्रेन , आधासीसी , अधकपाटी , अर्धशीर्षी

adha-sisi-drd

माइग्रेन एक आम बीमारी है | माइग्रेन को दूसरी भाषा मैं अर्धकपारी, आधासीसी भी कहते हैं | और यह बीमारी दुनियाभर में लगातार बढती जा रही है | माना जाता है की जैसे ही आप सामान्य स्थिति से एकदम तनाव भरे माहौल में पहुंचते हैं तो सबसे पहले आपका सिर दर्द बढ़ता है। ब्लडप्रेशर हाई होने लगता है और लगातार ऐसी स्थितियां आपके सामने बनने लगे तो समझिए आप माइग्रेन के शिकार हो रहे हैं। इस रोग मैं सर के केवल एक ही हिस्से मैं दर्द होता है | यह दर्द सूर्य की रोशनी के साथ बढ़ता-घटता रहता है | माइग्रेन का दर्द ललाट से शुरू होता है और आँखों के ऊपर फैलने लगता है. इस दर्द में ऐसा लगता है जैसे कि सिर में झनझनाहट हो रही है | इस रोग का आयुर्वेद मैं बहुत अच्छा इलाज है जिससे आप इस रोग से 100% छुटकारा पा सकते हैं |

read more :-  migraine treatment in hindi

Comments

Popular posts from this blog

Guava In Hindi

Grapes In Hindi

Banana In Hindi